Ind vs Eng 4rth test 1st day: जायसवाल और साई सुदर्शन के अर्धशतक से 264 पर भारत, फिर से चोटिल हुये पंत

Photo of author

By Puspraj Singh

Ind vs Eng 4rth test 1st day: भारत और इंग्लैड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की श्रंखला का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल में टास जीतकर मेजबान टीम इंग्लैड ने पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये पहले दिन के खेल के समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिये है. भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा 19 रन और शार्दुल ठाकुर 19 बनाकर क्रीज पर डटे हुये हैं.

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभाली पारी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को पहली पारी मे अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अपना नियंत्रण बनाये रखा. दूसरे सत्र में इंग्लैड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुये सलामी जोड़ी को चलता किया. पहले क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया. केएल राहुल 98 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुये. इसके बाद लियाम डॉसन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई. यशस्वी जायसवाल 107 गेंदो में 58 रन बनाकर आउट हुये. इस दौरान जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक भी पूरा किया.

गिल को हाथ लगी निराशा

दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. केएल राहुल और जायसवाल के अलावा चौथे नंबर के रूप में आये कप्तान शुभमन गिल को भी बेन स्टोक्स ने चलता किया. गिल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गये. शुभमन गिल को चौथे मैच के पहली पारी में भी निराशा हाथ लगी.

फिर से चोटिल हुये पंत

Image
शॉट खेलते हुये पंत

तीसरे सत्र में रिषभ पंत और साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला. दोनो ने 72 रनो की बेहतरीन साझेदारी बनाई, लेकिन चोट लगने के कारण पंत को रिटायर हर्ट होना पड़ा. उनके दाहेने पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण उनके पैर से खून निकलता दिखा. वह इतने चोटिल हो गये थे कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था. उन्हे मैदान से बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. पंत ने 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाये.

साई सुदर्शन ने पूरा किया अपने करियर का पहला अर्धशतक

पहले दिन जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. यह साई के करियर का पहल पचासा है. उन्होने 151 गेंदो में 61 रन बनाये. साई को भी स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. फिलहाल इस समय रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर बने हुये है. पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.