TikTok: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. जिसके कारण भारत और चीन ने अपनी आपस की रंजिश को भुलाकर एक साथ आने को राजी हो गये है.जिसके बाद दोनों देश व्यापार की नई संभावनाओं को लेकर विचार विमर्श कर रहे है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल बार बार आ रहा है कि क्या चाइनीज ऐप TikTok से भी बैन हटने वाला है.
क्या है TikTok का पूरा मामला
भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर बताया कि भारत और चीन के इतने भी करीब नहीं आये हैं कि चीन मेड ऐप से सारे प्रतिबंध हटा ले. चीन मेड ऐप पर गोपनीयता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. चीन के साथ व्यापार और रणनीतिक वार्ता चल रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि चीन के साथ तल्ख रिश्ते सामान्य हो गये है. चीन के साथ व्यापार और सीमा विवाद के मुद्दे पर बातचीत चल रही है.
क्या भारत में फिर से चलेगा TikTok
भारत में टिकटॉक की वेबसाइट का होमपेज कुछ लोगों ने एक्सेस किया था. इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्दोगिकी मंत्रालय ने साफ कहा है कि टिकटॉक से प्रतिबंध अभी तक हटाया नहीं गया है. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे टिकटॉक की वेबसाइट खोल पा रहे हैं. हालंकि गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर TikTok ऐप अभी तक उपलब्ध नहीं है.
क्यों बैन हुये थे चाइनीज ऐप
जून 2020 में केन्द्र सरकार ने 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगाया था. इनमें से ज्यादातर चीनी ऐप शामिल थे. यह कदम गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद बढ़े तनाव के दौरान उठाया गया था. जिसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और वी चैट जैसे एप्स पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया . सरकार का कहना था कि ये ऐप भारत की संप्रभुता, अखंडता, और देश की सुरक्षा के लिये खतरा हैं
क्या लगे थे TikTok पर आरोप
सरकार का तर्क था कि ये 59 एप डेटा लीक करने में शामिल थे . आईटी विभाग के एक अधिकारी के अनुसार ये ऐप लोकेशन डेटा लेते थे और फाइल्स को चीन में मौजद सर्वरों पर भेजते थे. इसके अलावा ब्यूटी प्लस और सेल्फी कैमरा जैसे ऐप्स में अश्लील सामाग्री होने की शिकायत भी मिली थी.