ASIA CUP: भारतीय टीम ने ASIA CUP 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने इस सीरीज के अपने पहले ही मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हरा दिया है. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुये 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. कुलदीप यादव की गेंदबाजी के सामने UAE की टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई. भारत ने इस टारगेट को 4.3 ओवर में हासिल कर लिया. टी20 में यह भारत का सबसे तेज रन चेज रहा.
ASIA CUP में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आये अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बनाये. अभिषेक शर्मा की इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं. शुभमन गिल ने 9 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाये. कप्तान सूर्य कुमार यादव 2 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी UAE की टीम
बुधवार (10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे खेले गये इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी UAE की टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे. इसके बाद UAE की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में अलीशान शराफू (22) के रूप में UAE को पहला झटका दिया. अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने नये बल्लेबाज मोहम्मद जोहैब को चलता किया .
महज 57 रन पर ऑलआउट हुई UAE की टीम
इस तरह UAE की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी. लेकिन कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में 3 विकेट लेकर UAE के बल्लेबाजी के क्रम को तहस नहस कर दिया. UAE की आधी टीम 50 के स्कोर पर सिमट गई. रही सही कसर को शिवम दूबे ने पूरा कर दिया. उन्होने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके. इस तरह पूरी UAE की टीम महज 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई.
ASIA CUP में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम UAE को छोड़ने के मूड में नहीं दिखी. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी ने 3.5 ओवर में 48 रन की आतिशी साझेदारी की. जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर अभिषेक शर्मा पवेलियन पहुंचे. जिसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया. एशिया कप में भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेला जायेगा.
#ASIA CUP #IND vs UAE #SURYA KUMAR YADAV #KULDEEP YADAV #ABHISHEK SHARMA #SHUBHMAN GILL