Asia cup: एशिया कप 2025 में भारत की टीम एक बड़ा उलटफेर का शिकार होते होते बच गई. टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन भारत को ओमान जैसी कम अनुभवी टीम के सामने जीत हासिल करने में पसीने छूट गये. शुक्रवार को अबूधाबी में खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ओमान ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे. अब ओमान को जीतने के लिए 3 ओवर में 48 रन चाहिए थे.
ओमान के बल्लेबाज आमिर कलीम ने 18वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो चौके मारकर टारगेट को और कम कर दिया. अब ओमान को 16 गेंदों में 40 रन चाहिए थे. ऐसा लग रहा था कि ओमान की टीम आज चमत्कार कर देगी. लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन कैच लेकर ओमान के इरादों पर पानी फेर दिया. बाउंड्री लाइन पर भागते हुये हार्दिक पांड्या ने आमिर कलीम का कैच पकड़ा. इस कैच ने पूरे मैच का रुख बदल कर रख दिया. भारतीय टीम ने यहां से वापसी की और अपने अनुभव का फायदा उठाते हुये ओमान को अगली 14 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बनाने दिये. और इस तरह भारतीय टीम ने इस कड़े मुकाबले को अपने नाम किया.
Asia cup पाकिस्तान के मैच से पहले बुमराह को दिया गया आराम
भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है. ऐसे में भारत के लिए यह मैच केवल औपचारिकता ही था. ऐसे में टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि प्लेइंग इलेविन में दो बदलाव किये गए है. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है.
ओमान को हल्के में लेने की गलती कर बैठे सूर्या
मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर शुभमन गिल 5 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गये. इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने 66 रन की साझेदारी की. अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाये. उनके आउट होने पर बैटिंग आर्डर मे बदलाव देखने को मिला. चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिये आये.
सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे हार्दिक पांड्या
लेकिन सूर्या का यह दांव भी फेल हो गया. हार्दिक पांड्या सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट आये. सूर्य कुमार यादव ने कोशिश की कि सुपर-4 से पहले निचले क्रम के सभी बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका मिले. अंत में कप्तान सूर्या बैटिंग करने ही नहीं आये.
संजू सैमसन ने 56 तिलक वर्मा ने बनाये 29 रन Asia cup
भारत की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये. उन्होने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाये. और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाकर भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जो ओमान की पहुंच से दूर रहे. हालंकि एक समय यह स्कोर भी ओमान के सामने कम होता साबित हो रहा था.
ओमान के इस बल्लेबाज ने दिन में दिखाये तारे
टारगेट का पीछा करते हुये ओमान की टीम ने बहुत सधी हुई शुरुआत की. कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम की जोड़ी ने 8 ओवर में 55 रन बना लिये थे. कुलदीप यादव ने जतिंदर को 32 पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आमिर कलीम को हम्माद मिर्जा का साथ मिला. दोनो ने दूसरे विकेट के लिये 93 रन बनाये. हम्माद मिर्जा ने 16वें ओवर में कुलदीप यादव के खिलाफ दो छक्के जड़े. जिसके बाद ओमान के जीत की उम्मीद जगी थी.
Asia cup भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से
लेकिन अंत में ओमान 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 रन तक ही पहुंच सकी. इस तरह भारत ने कड़े मुकाबले के बाद ओमान जैसे कम अनुभव वाली टीम के सामने जीत हासिल की. अब भारत का अगला मुकाबला सुपर-4 में पाकिस्तान से खेला जायेगा.