BIHAR ELECTION 2025: जातीय संतुलन के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, सम्राट चौधरी को तारापुर से मिला टिकट

Photo of author

By Puspraj Singh

BIHAR ELECTION 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जाति और समुदायों के आधार पर संतुलित प्रतिनिधित्व पर पूरा ध्यान दिया गया है. बिहार में जाति आधारित राजनीति का असर कम होने की बात भले ही की जा रही हो लेकिन जातियों का प्रभाव बना हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का ध्यान जाति पर आधारित आकड़ो पर बना हुआ है. भाजपा की पहली लिस्ट में भी जाति और समुदायों के आधार पर संतुलित प्रतिनिधित्व पर पूरा ध्यान दिया गया है. भाजपा ने दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अति पिछडा वर्ग (ईबीसी), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को टिकट देकर सामाजिक संतुलन को साधने की कोशिश की है.

दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और महिला उम्मीदवारों को मिला स्थान

भाजपा की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में 50 प्रतिशत से अधिक टिकट दलितों पिछड़ों, अति पिछड़ों और महिला उम्मीदवारों को दिये गये हैं. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से, 11 उम्मीदवार अति पिछड़ा वर्ग से, 6 उम्मीदवार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से और 8 महिला उम्मीदवार हैं.

BIHAR ELECTION 2025 में सवर्ण जातियो को भी साधने के लिये उचित प्रतिनिधित्व

भाजपा ने सवर्ण जातियो को भी साधने के लिये उचित प्रतिनिधित्व दिया है. भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत, और कायस्थ पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. सवर्णों में 15 राजपूत, 11 भूमिहार, 7 ब्राह्मण, एक कायस्थ और एक चंद्रवंशी को पहली सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा चार यादव, आठ वैश्य, एक दंगी, चार कुशवाहा, और तीन कुर्मी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है.

किसको कहां से मिला टिकट?

जातीय संतुलन के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

इस लिस्ट में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर और रेणु देवी को बेतिया से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने गायत्री देवी को परिहार, प्रमोद कुमार सिन्हा को रक्सौल, श्यामबाबू प्रसाद यादव को पिपरा, प्रमोद कुमार को मोतीहारी, पवन जायसवाल को ढाका, सुनील कुमार पिंटू को सीतामढ़ी, नीतीश मिश्रा को झंझारपुर, नीरज कुमार सिंह बबलू को छातापुर, देवंती यादव को नरपतगंज, विद्या सागर केसरी को फारबिसगंज, विजय कुमार मंडल को सिकटी, स्वीटी सिंह को किशनगंज, निशा सिंह को प्राणपुर, कविता देवी को कोढ़ा, आलोक रंजन झा को सहरसा, कुजात कुमार सिंह को गौरा बौराम, संजय सरावगी को दरभंगा से टिकट दिया गया है।

रामकृपाल को दानापुर से लड़ेगें BIHAR ELECTION 2025

बीजेपी ने पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया है। इसी तरह से मंत्री मंगल पांडेय को सिवान, कुंदन कुमार को बेगूसराय, डॉ. सुनील कुमार को बिहारशरीफ, कुम्हरार से संजय गुप्ता, बिक्रम से सिद्धार्थ सौरव, बड़हारा से राघवेंद्र प्रयाद सिंह, अरवल से मनोज शर्मा, गुरुआ से उपेंद्र दांगी, गया टाउन से डॉ. प्रेम कुमार, वजीरगंज से बीरेंद्र सिंह, हिसुआ से अनिल सिंह को मैदान में उतारा है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.