BIHAR ELECTION 2025 : कांग्रेस ने गुरुवार को पटना में एक प्रेस कान्फ्रेस करके बिहार की नीतीश सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान पार्टी ने चार्जशीट जारी करते हुये कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 20 सालों में बिहार को लूटा है. बिहार में विधानसभा की तारीखें घोषित होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. गुरुवार को पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथो ले लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी ने नीतीश सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस ने बिहार चुनाव को लेकर चार्जशीट जारी करते हुये कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने 20 साल तक बिहार को लूटा है. लेकिन अब बदलाव की बारी है और बिहार इस बदलाव के लिए तैयार है.
20 सालों से सिर्फ पाला बदलते रहे नीतीश
बिहार के लिए कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार का यह चुनाव सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का भविष्य तय करेगा. उन्होने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने बीते 20 सालों में बिहार की जो दुर्दशा की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश कुमार इन वर्षों में बिहार के हालात तो नहीं बदल पाये लेकिन सिर्फ पाला बदलते रहे.
भ्रष्टाचार में लिप्त है बिहार सरकार: गहलोत
उन्होने कहा कि बिहार आज हर एक मामले में पिछड़ गया है. इसका कारण राज्य मे गुड गवर्नेंस का न होना. सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे लेकिन सरकार को इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ा. उन्होने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को सौगात देने के नाम पर सिर्फ जुमला दिया है. राज्य में हालात ऐसे हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में केवल दुर्दशा ही हुई है.
शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार
गहलोत ने कहा कि NDA की सरकार में बिहार की स्थिति बेहद खराब है. उन्होने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा कि 70,877 करोड़ रुपए का बिहार सरकार के पास हिसाब नहीं है. 49,000 करोड़ रुपए के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी नहीं है. शिक्षा स्वास्थ्य जैसे विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. 5 साल के कार्यकाल में बजट की राशि उपयोग नहीं कर पाये. सरकारी फंड को NGO में ट्रांसफर करके निजी संपत्ति बनाकर घोटाले हो रहे हैं
बिहार में 323% बढ़ा अपराध BIHAR ELECTION 2025
उन्होने आगे कहा कि PM आवास योजना, PM पोषण योजना और मनरेगा तक में घोटाले हो रहे हैं. साथ ही उन्होने NCRB का हवाला देते हुये कहा कि बिहार में 20 साल में 323% अपराध बढ़ गया है. हर दिना 8 हत्या, 33 अपहरण, और 55 महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं. उद्योपतियों की हत्या हो रही है. 3 करोड़ से ज्यादा युवा बिहार से पलायन कर गए.
बिहार का युवा बेरोजगार :भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में मनरेगा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. किसानों को MSP का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा कि बिहार में जो उद्योग पहले से लगे थे, वह बंद हो गए हैं. बीते 20 सालो में नये उद्योग नहीं शुरू हुए. बिहार का युवा आज बेरोजगार है, लोगों के पास रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रदेश की जनता बढ़ते अपराध और गुंडाराज से परेशान है. बिहार के हालात ये है कि आर्थिक स्थिति के मामले में बिहार पूरी तरह पिछड़ गया है. इसके लिए NDA सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
बिहार की जनता चाहती है BIHAR ELECTION 2025 में परिवर्तन
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि बिहार में आजकल सरकार महिलाओं को रुपये देने की बात कर रही है. लेकिन असलियत ये है कि राज्य की करीब 1 करोड़ महिलाएं माइक्रोफाइनेंस के कुचक्र में फंसी हुई हैं. इस कारण बहुत सारी महिलाओं को पैसा मिला ही नहीं है. NDA सरकार पैसों की बात करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, ताकि लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार पर न जाए. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के शासन में बिहार की स्थिति बेहद खराब है. बिहार की जनता इस बार इसे बर्दास्त नहीं करेगी. बिहार की जनती अब परिवर्तन चाहती है, और इस बार बिहार में परिवर्तन तय है.