Bihar News- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला,बोले टेंशन में पेंशन बढ़ा रही Bihar सरकार

Photo of author

By Puspraj Singh

Bihar News – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने जीविका दीदियों के लिए 3 प्रतिशत लोन और जीविका कर्मियों के लिए दोगुना मानदेय करने की घोषणा की। साथ ही साथ उन्होंने राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो दो लाख रुपए के रोजगार देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर विपक्ष ने जमकर हमला बोला। विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम ने टेंशन में पेंशन क्यों बढ़ाया। उन्होंने आगे कहा कि सीएम को आभास हो रहा है कि अगली सरकार महागठबंधन की बनने वाली है।

टेंशन में पेंशन बढ़ा रही Bihar सरकार

तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हम पहले ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से 1500 करने का ऐलान कर चुके हैं इसलिए सरकार टेंशन में आकर पेंशन बढ़ा रही है। उन्होंने आगे कहा कि असलियत यह है कि आने वाले चुनाव में जनता के महागठबंधन की सरकार आ रही है। इसलिए यह सरकार हमारी नकल कर रही है। पहले जो गैस सिलेंडर 500 का मिलता था उसे बढ़ाकर 1200 कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमने दिसंबर में ही कह दिया था कि सरकार हमारी नकल करेगी। हम अपनी जगह पर अब भी अडिग हैं कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 की जाएगी। महंगाई के साथ इसे और भी बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

तेजस्वी का आरोप,सरकार के पास न कोई सोच न विजन

तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के पास न तो कोई सोच है न कोई विजन। तेजस्वी आगे आगे रहते हैं राज्य सरकार पीछे चलती है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने 20 वर्षों तक सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी। हमने सदन में पहले ही मांग किया था कि बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ावा देने को भी सम्मिलित किया जाय। लेकिन सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया। क्योंकि सरकार को डर था कि इसका श्रेय लोग तेजस्वी यादव को देंगे। लेकिन जब अब चुनाव सामने है तब Bihar सरकार ने वही काम किया।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.