IND vs ENG 3rd Test: बुमराह का कहर नहीं झेल पाया इंग्लैंड, 387 पर ढेर, 145 पर 3 विकेट भारत

Photo of author

By Puspraj Singh

IND vs ENG 3rd Test:लॉर्ड्स (11 जुलाई 2025): भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक ओर जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपने करियर का 37वां टेस्ट शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया, वहीं दूसरी ओर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। अभी भी भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन पीछे है और मुकाबला पूरी तरह से संतुलित नज़र आ रहा है।

Image
इंग्लैंड के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

इंग्लैंड की पहली पारी: जो रूट की शतकीय पारी

दूसरे दिन इंग्लैंड ने 237/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल दिख रही थी और जो रूट पूरी लय में थे। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 104 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली। यह रूट का लॉर्ड्स के मैदान पर आठवां टेस्ट शतक था, जिससे उनकी महानता और अनुभव एक बार फिर सामने आया। बेन स्टोक्स (44) ने रूट के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में ज़बरदस्त वापसी की।

बुमराह की वापसी, इंग्लैंड की पारी बिखरी

Jasprit Bumrah gets the of Ben stokes
बेन स्टोक्स का विकेट लेने के बाद बूमराह

जहां एक ओर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी मज़बूती से आगे बढ़ रही थी, वहीं दूसरी ओर भारत के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इंग्लिश मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। बुमराह ने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को लगातार झटके देकर मैच का रुख बदल दिया। इंग्लैंड की टीम एक समय 271/4 पर थी लेकिन देखते ही देखते 271/7 पर सिमट गई।हालांकि, निचले क्रम में जेमी स्मिथ (51)* और ब्रायडन कार्स (56) ने मिलकर 84 रन की अहम साझेदारी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 387 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

भारत की पारी: राहुल और नायर ने पारी को संभाला

लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाज़ी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर जब विपक्षी टीम के पास जोफ्रा आर्चर जैसा घातक गेंदबाज़ हो। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही — यशस्वी जायसवाल को आर्चर ने केवल 13 रन पर चलता किया। इसके बाद शुभमन गिल (16 रन) भी क्रीज़ पर टिक नहीं सके और कैच आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और करुण नायर ने संयमित बल्लेबाज़ी की। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ धैर्य से खेलते हुए भारत को संकट से बाहर निकाला। नायर ने 40 रन बनाए और राहुल अंत तक नाबाद 50* रन बनाकर खेल रहे थे। नायर को जो रूट ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर आउट किया।

ऋषभ पंत की वापसी, गेंदबाज़ी में गेंद का विवाद

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, जो पिछले कुछ समय से अंगुली की चोट से जूझ रहे थे, उन्होंने भी बल्लेबाज़ी शुरू की और 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी बल्लेबाज़ी भारत के लिए तीसरे दिन बेहद अहम साबित हो सकती है।दूसरे दिन एक अजीब घटनाक्रम भी देखने को मिला। भारतीय टीम ने ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता को लेकर दो बार अंपायरों से शिकायत की। गेंद को बदलवाया गया, जिससे कुछ समय तक खेल रुका रहा। इस मुद्दे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह खेल की रफ्तार पर असर डाल सकता है।”

अब तक का स्कोर और मैच की स्थिति

टीमपारीस्कोर
इंग्लैंडपहली पारी387 ऑल आउट
भारतपहली पारी145/3 (राहुल 50*, पंत 19*)

यह भी पढ़ें: जो रूट की जुझारू पारी से 251 पर इंग्लैंड

    तीसरे दिन की रणनीति क्या होगी?

    भारत अब भी 242 रन पीछे है और तीसरे दिन उसे लंबी साझेदारियों की ज़रूरत होगी ताकि मुकाबले में बने रहा जा सके। तीसरे दिन भारत की निगाहें स्कोर को 300 से ऊपर ले जाने पर होंगी ताकि इंग्लैंड को पहली पारी में जवाब दिया जा सके। केएल राहुल और पंत की साझेदारी निर्णायक होगी। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह जल्दी विकेट लेकर भारत को फॉलो-ऑन की स्थिति में ला सके

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.