IND vs ENG 3rd Test: राहुल-पंत-जडेजा ने संभाली भारत की पारी, इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी

Photo of author

By Puspraj Singh

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स, लंदन | 12 जुलाई 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के 387 रन के स्कोर की सटीक बराबरी कर ली। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं। मैच अब पूरी तरह से बराबरी पर खड़ा है।भारत की बल्लेबाज़ी ने तीसरे दिन अनुशासन और आक्रामकता का अद्भुत संतुलन दिखाया। इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रन के जवाब में भारत ने भी 387 रन बनाकर स्कोर की बराबरी की। तीसरे दिन का पूरा खेल भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा, जिनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अहम पारियां खेलीं।

केएल राहुल का क्लासिकल शतक

Image
शतक लगाने के बाद दर्शको का अभिवादन स्वीकार करते KL RAHUL

दिन की शुरुआत भारत ने 145/3 से की। पिच पर पहले से मौजूद केएल राहुल ने संयम और तकनीक का परिचय देते हुए अपने टेस्ट करियर का एक और शानदार शतक जड़ा। राहुल ने 206 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाये। उनकी पारी में एक क्लासिकल टेस्ट बल्लेबाज़ की झलक थीराहुल ने लंच से पहले ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को स्थिर किया और दोनों के बीच अहम 141 रनों की साझेदारी हुई।

ऋषभ पंत – आक्रामक अंदाज़ में 74 रन

ऋषभ पंत ने शुरुआत से ही आक्रामक मूड में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उनकी बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को परेशान कर दिया। हालांकि, लंच से ठीक पहले एक रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गए। यह भारत के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि पंत और राहुल की साझेदारी बहुत अच्छी चल रही थी।

रविंद्र जडेजा – निचले क्रम की रीढ़

Image
अर्धशतक लगाने के बाद दर्शको का अभिवादन स्वीकार करते हुये सर जाडेजा

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा के कंधों पर आई। उन्होंने 72 रन की शांत और समझदारी भरी पारी खेली। जडेजा ने विकेट के बीच साझेदारियां बनाई और स्कोर को आगे बढ़ाया। जडेजा ने नितीश रेड्डी (30) और वॉशिंगटन सुंदर (23) के साथ छोटे लेकिन काम के सहयोग निभाए, जिससे भारत की पारी इंग्लैंड के स्कोर तक पहुँच सकी।

निचले क्रम का योगदान और समापन

टीम के निचले पायदान ने भी अपना योगदान निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे भारत की पारी धीरे-धीरे 387 तक पहुँच गई। जहाँ नितीश रेड्डी ने 30 रन बनाए तो वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाए वहीं जसप्रीत बुमराह और सिराज ने एक-एक चौका लगाकर स्कोर को बराबर तक पहुँचाया। इस तरह भारत कि पूरी टीम 78.3 ओवर में 387 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, ठीक वही स्कोर जो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बनाया था।

भारत की बल्लेबाज़ी स्कोर कार्ड (Day 3)

बल्लेबाज़रनगेंदेंचौकेछक्के
केएल राहुल100206111
ऋषभ पंत747682
रविंद्र जडेजा7214890
नितीश रेड्डी305230
वॉशिंगटन सुंदर234120
अन्य (बुमराह, सिराज)छोटे योगदान
कुल स्कोर387

🔍 विश्लेषण: भारत की संतुलित बल्लेबाज़ी

यह भारत की एक समझदारी भरी, संतुलित और नियंत्रित पारी रही,जिसमें राहुल की धैर्यशील बल्लेबाज़ी ने टीम को लय दी,पंत की आक्रामकता ने दबाव हटाया,जडेजा ने पारी को गहराई दी,और निचले क्रम ने ज़िम्मेदारी निभाई, जिससे टीम ने टेस्ट को पूरी तरह से मुकाबले में बनाए रखा है। अब देखना ये है कि दूसरी पारी मे भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड कि टीम कों कितनी जल्दी समेट पाते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.