IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की भारत की क्या है मजबूरी, BCCI ने बताई वजह

Photo of author

By Puspraj Singh

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. यह मुकाबला 14 सितम्बर को दुबई में खेला जायेगा. इस मैच को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI की जमकर आलोचना हो रही है. खबरे आ रहीं हैं कि कई जगह पुतले भी जलाये गये. सोशल यूजर्स और विपक्ष इस मैच का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में BCCI ने कहा है कि सरकार की ऐसी पॉलिसी के कारण हम मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते.

BCCI ने IND vs PAK मैच पर क्या कहा

भारत में क्रिकेट बोर्ड चलाने वाली संस्था BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने सफाई दी कि मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में खेलना सरकार की पॉलिसी है और इस वजह से हम पीछे नहीं हट सकते. देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होने कहा कि खिलाड़ी भारत की जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे और यह जीत पिछली अप्रिय घटनाक्रमों का करारा जवाब होगा.

मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की पॉलिसी

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया आज तक से कहा कि इस मैच के लिए बतौर BCCI सचिव मैं अपन टीम को शुभकामनायें देता हूं. हमें पूरा भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत से खेलेंगे. यह जीत उन सभी घटनाओं का करारा जवाब होगी, जिन्हें हम याद नहीं करना चाहते हैं. भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं है. लेकिन मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की पॉलिसी है. इसी वजह से हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते.

अनुराग ठाकुर ने बताई मजबूरी

भारत-पाकिस्तान मैच को बायकॉट करने की बहस तेज हो रही है. ऐसे में भाजपा के सांसद और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ACC और ICC इवेंट्स में खेलना अनिवार्य है. अगर नहीं खेलेंगे तो हमें टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा या इसके प्वाइंट्स दूसरी टीम को मिल जायेंगे. उन्होने यह भी कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे. यह जानने वाली बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-2013 में हुई थी.

अगर IND vs PAK नहीं खेलेंगे तो हमें टूर्नामेंट से पड़ सकता है हटना

अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किये गये एक वीडियो में कहा कि जब ACC और ICC के टूर्नामेंट होते हैं तो देशों के लिए खेलना अनिवार्य हो जाता है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा या मैच छोड़ना पड़ेगा जिसकी वजह से उस मैच के पॉइंट्स दूसरी टीम को मिल जायेंगे. मगर भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है.हमने वर्षों पहले तय कर लिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नही करता हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.