IPL 2025 पर संकट:22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देश में उबाल है। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तIPLऔर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” नामक एक निर्णायक और आक्रामक सैन्य कार्रवाई शुरू की।
रोहित शर्मा का भावुक संदेश
भारतीय वनडे क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए इस कठिन घड़ी में देश के सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने लिखा:
“मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को उनके साहस और प्रतिबद्धता के लिए सलाम करता हूं। ऐसे समय में जब देश संकट में है, वे हम सभी के लिए मजबूती से खड़े हैं। आइए हम शांत रहकर और सभी सुरक्षा सलाह का पालन करके उनका समर्थन करें।”
रोहित शर्मा का यह संदेश उस समय आया जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य प्रमुख ठिकानों पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन हमलों से कोई हताहत या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
धर्मशाला में रुका IPL 2025, टूर्नामेंट पर खतरा
इस गंभीर सुरक्षा स्थिति का प्रभाव इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) पर भी पड़ा है। धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को महज़ 10.2 ओवर के बाद ही स्थगित कर दिया गया। इसकी वजह जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी और उसके बाद लागू किया गया ब्लैकआउट रहा।
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने स्थिति पर बयान देते हुए कहा:
“यह एक उभरती हुई स्थिति है। हमें सरकार से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। खिलाड़ियों, फैन्स और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाला मुकाबला फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन हालात के मुताबिक निर्णय बदला जा सकता है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि, एयरपोर्ट्स बंद
धर्मशाला में मैच स्थगित होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ को पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के ज़रिए दिल्ली भेजा गया। सुरक्षा कारणों से उन्हें सड़क मार्ग से पहाड़ी इलाकों से बाहर निकाला गया।
एहतियातन धर्मशाला, कांगड़ा और चंडीगढ़ के हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।
भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए हाई अलर्ट पर है और हर संभावित खतरे को बेअसर करने के लिए गतिज और गैर-गतिज दोनों तरह के जवाबी कदम उठा रही है।
देश इस समय संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा है। रोहित शर्मा का संयम और समर्थन का संदेश सिर्फ क्रिकेट फैन्स ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्पद है। वहीं, IPL 2025 के भविष्य पर संकट गहराता जा रहा है। आगामी निर्णय पूरी तरह सरकार की सिफारिशों और सुरक्षा हालात पर निर्भर करेगा।