Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि शायद अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. इस बारे मे अब तक भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब इस बारे में पूंछा गया तो फिलहाल उन्होने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप की यह पोस्ट चीन में हुई संघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग के बाद सामने आई है. इस मीटिंग में PM MODI ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.
SCO समिट के बाद आई प्रतिक्रिया
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आरोप लगाया था कि वह अमेरिका के खिलाफ साजिस कर रहे हैं. भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव के बीच जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे तब डोनाल्ड ट्रंप बहुत चिढ़ गये थे. जिसके बाद ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत की टैरिफ लगा दिया है. ऐसे में भारत और अमेरिका के बीच तनातनी और बढ़ गई है.
Donald Trump ने क्या लिखा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फोटो पोस्ट करते हुये अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे अंधेरे में चीन के हाथों खो दिया है. उम्मीद करता हूं कि इन देशों का भविष्य साथ में काफी बेहतर होगा. इस पोस्ट के साथ ट्रंप ने एक फोटो भी लगाई जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक साथ देखा जा सकता है.
टैरिफ पर क्या बोले थे Donald Trump
टैरिफ के विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत हमें टैरिफ से मारता है, ब्राजील हमें टैरिफ से मारता है. मैं टैरिफ को उनसे बेहतर समझता हूं. मै दुनिया के बाकी सभी इंसानों से बेहतर इसे समझता हूं. भारत सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश था और उन लोगों ने मुझे ऑफर दिया था कि वह कोई टैरिफ नहीं लगायेगे. अगर मैं टैरिफ नहीं लगाता तो वे मुझे यह ऑफर कभी नहीं देते. इसलिए आपको टैरिफ झेलने ही होंगे.
पीटर नवारो पर भारत का जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार रहे पीटर नवारो इन दिनों भारत और अमेरिका के रिश्तों पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने मिस्टर नवारो के गलत और भ्रम फैलाने वाले बयानों को देखा है और निश्चित ही हम उन्हे खारिज करते हैं. भारत और अमेरिका के रिश्ते हमारे लिए अहम हैं. वैश्विक स्तर पर दोनो देशों की व्यापक साझेदारी है. इस साझेदारी ने कई बदलाव और कई चुनौतियां देखी हैं. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और हम आपसी रिश्तों को बेहतर करने के लिए समर्पित हैं.
#Donald Trump #PM MODI #PEETAR NAWARO #INDIA #TARIFF WAR