‘Suposhit Madhya Pradesh’ में पोषण योजनाएँ मोटी, लेकिन बच्चे हड्डियों के ढाँचे!

मध्य प्रदेश में “Suposhit Madhya Pradesh” अभियान के बावजूद हकीकत चौंकाने वाली है। 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषित हैं, जिनमें 1.36 लाख गंभीर स्थिति में। 55 में से 45 जिले रेड ज़ोन में आ चुके हैं। अस्पतालों में बच्चों के लिए जगह कम पड़ रही है, अदालत ने भी सरकार से जवाब माँगा है। यह तस्वीर बताती है कि योजनाएँ कागज़ पर मोटी हैं, लेकिन मासूमों की हड्डियों जैसी हालत भूख और कुपोषण की असलियत खोल देती है।