Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पहली बार भारत के सामने…

Photo of author

By Puspraj Singh

Asia Cup Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के लिए दूसरी टीम मिल गई है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मुकाबले में 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. 28 सितम्बर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान का सामना उसके चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा. एशिया कप के इतिहास मे यह पहली बार होगा जब फाइनल में भारत पाकिस्तान आमने सामने होंगी. इस बार एशिया कप 2025 में भारत अपने किसी भी मैच में हारी नहीं है. वहीं पाकिस्तान ने किसी तरह से फाइनल में जगह बना ली है. अब देखना ये है कि इस बार के एशिया कप का खिताब किसके नाम होगा.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 में दोनो टीमों का दो बार आमना सामना हो चुका है. इन दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को पहली बार ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धोया था. दूसरी बार सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब भारतीय टीम की नजर फिर से एक बार पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप को अपने नाम पर करने पर होगी.

बांग्लादेश का Asia Cup Final का टूटा सपना

बांग्लादेश ने 25 सितंबर को करो या मरो के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 135 रन पर ही रोक दिया. फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के सामने यह सुनहरा मौका था. लेकिन गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी के कारण यह टारगेट भी बांग्लादेश के लिए मुश्किल साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीक्षा करते हुये निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी. ऐसे में बांग्लादेश का भारत के साथ फाइनल खेलने का सपना टूट गया.

खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की वापसी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की आधी टीम 49 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. ऐसे में पाकिस्तान 80-90 रन पर सिमटती हुई दिख रही थी. लेकिन मोहम्मद हारिश के 31 रन और मोहम्मद नवाज के 25 रनों के बदौलत पाकिस्तान सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच गई. इसके बाद गेंदबाजो ने धारदार गेंदबाजी करने हुये बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए अपनी जगह बना ली है. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ शमीम हुसैन ही कुछ फाइट कर पाये. उन्होने 25 गेंदों में 30 रन बनाये. 17वें ओवर में शमीम के आउट होते ही बांग्लादेश की हार निश्चित हो गई थी.

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शाहीन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुये 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये. वहीं हारिश रऊफ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. शाहीन ने बल्लेबाजी में भी. बहुमूल्य योगदान निभाया. शाहीन ने 13 गेंद में 2 छक्को की मदद से 19 रन बनाये. इस तरह उन्हे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Asia Cup Final में पाकिस्तान का सामना अजेय भारत से

ऐसे में पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जहां 28 सितंबर को पाकिस्तान का सामना इस सीरीज की अजेय टीम भारत से होने वाला है. एक तरफ जहां पाकिस्तान फाइनल मैच को जीतकर इस बार का एशिया कप अपन नाम करना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाली भारत इस फाइनल मुकाबले को जीतकर 9वीं बार एशिया कप का कीर्तिमान  स्थापित करेगी. अब देखना ये है कि यह खिताब किसके नाम होता है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.