PAWAN SINGH : भोजपुरी सिनेमा और सगीत के सुपर स्टार पवन सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने स्पष्ट किया कि वे इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेगें. इससे पहले अटकले लगाई जा रही थी कि पवन सिंह भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगें. इससे पहले 30 सितम्बर को पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके अपनी सियासी चाल जनता के सामने साफ कर दी थी.
खुद को PAWAN SINGH ने बताया पार्टी का सच्चा सिपाही
लेकिन 11 अक्टूबर को सुबह 10: 40 बजे पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विधानसभा का चुनाव न लड़ने की घोषणा की. उन्होने कहा कि मैने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये पार्टी ज्वाइन नही किया था. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नहीं ज्वाइन किया था, और न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.
शुक्रवार को प्रशांत किशोर ज्योति सिंह ने की थी मुलाकात
आपको बता दें कि पवन सिंह का बयान ऐसे समय पर आया है, जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर ज्योति ने साफ किया कि उनका कोई चुनावी मकसद नहीं है. ज्योति सिंह ने कहा कि मैं किसी चुनाव में भाग लेने या टिकट के लिए नहीं आई हूं. मेरे साथ जिस तरह का अन्याय हुआ है, वह किसी महिला के साथ न हो. मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं. जो अन्याय का सामना कर रही हैं.
हाल ही में ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह पवन सिंह के लखनऊ के घर पर पहुंच कर भावुक और रोती हुई नजर आईं थी. इस वीडियो के बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद और ज्योति पर लगे आरोपों पर सफाई दी थी.
ऐसे में पवन सिंह और उनकी पत्नी का विवाद गहराता जा रहा है. उनका यह निजी और कानूनी टकराव पिछले काफी समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.