भारत ने खो दिया अपना “रतन” , 86 वर्ष की आयु में हुआ रतन नवल टाटा का निधन ।

Photo of author

By Santulan News

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया .उन्होंने बुधवार रात करीब 11 बजे अपनी अंतिम सांस ली. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की ICU में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.टाटा साहब का का जाना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. हालांकि उन्हें देश कभी भूल नहीं पाएगा. उन्होंने देश के लिए एक से बढ़कर एक काम किए.निधन की जानकारी उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सबसे पहले दी। उन्होंने रात 11:24 बजे सोशल मीडिया पर लिखा, ‘घड़ी की टिक-टिक बंद हो गई। टाइटन नहीं रहे। रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते  हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “मेरे मन में श्री रतन टाटा जी के साथ हुई अनेकों मुलाकातों की यादें ताज़ा हैं. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब हम अक्सर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे. उनकी विचारधारा हमेशा गहन और समृद्ध होती थी. ये संवाद दिल्ली आने के बाद भी जारी रहे. उनके निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.