समाजवादी पार्टी ने POOJA PAL को पार्टी से किया निष्काषित, CM YOGI ADITYNATH की तारीफ के बाद हुई कार्यवाही

Photo of author

By Puspraj Singh

POOJA PAL: सपा से विधायक रही पूजा पाल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया. समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल दिया. पूजा पाल ने एक दिन पहले विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने एक्शन लेते हुये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पूजा पाल ने कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां बहनों की आवाज हूं, जिन्होने मुझे यहां भेजा है. मैं केवल यह कहना चाहती हूँ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का काम किया है. जब सही होगा तो सही बोला जायेगा.

कौन है POOJA PAL

पूजा पाल कौशाम्बी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके पति राजू पाल बहुजन समाज पार्टी से विधायक थे. 2005 में राजू पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पर लगाया गया था. 2023 में अतीक अहमद की कोर्ट से वापस लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पूजा पाल ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकाल दिया.

POOJA PAL ने योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या कहा

पूजा पाल ने विधानसभा में कहा कि मैने अपना पति खोया है. पूरा सदन जानता है कि उनकी हत्या कैसे हुई थी, और किन लोगों ने की थी. मैं धन्यवाद देना चाहती हूँ मुख्यमंत्री जी का जिन्होने मेरे छिपे हुये आंसुओं को देखने का काम किया, जो बरसो से किसी ने नहीं देखा था. मुख्यमंत्री जी ने मेरे दुख और तकलीफ को देखा और न्याय दिलाने का काम किया. मुख्यमंत्री जी ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर अपराध और अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. आज पूरे प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री जी की तरफ विश्वास की नजर से देखती है.

समाजवादी पार्टी ने पहले भी किया था सचेत

समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को सम्बोधित करते हुये पत्र लिखा कि आपके द्वारा कई पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं. आपको सचेत करने के बाद भी गतिविधियां बंद नहीं की गई जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर वाले इस पत्र को पूजा पाल के साथ एक प्रतिलिपि विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजा गया है.

तत्काल प्रभाव से किया गया निष्काषित

पत्र में पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकालते हुये आगे लिखा गया कि आपके द्वारा किया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासन हीनता है. इसलिए आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है. साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के अन्य पदों से भी हटाया जाता है. अब आपको समाजवादी पार्टी के किसी कार्यक्रम या मीटिंग में नहीं बुलाया जायेगा. और आप पार्टी की किसी भी मीटिंग या कार्यक्रम आदि में भाग नहीं ले सकेंगी.

#POOJAPAL #AKHILESH YADAV #YOGI ADITYANATH, #SAMAJVADIPARTI

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.