Asia Cup: सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी एशिया कप की कमान, गिल और बुमराह भी मचायेंगे धमाल

Photo of author

By Puspraj Singh

Asia Cup: बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. इसके लिये सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम का चयन किया गया है. शुभमन गिल को इस एशिया कप में उप कप्तान के रूप में शामिल किया गया है.

सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी Asia Cup की कमान

9 सितम्बर से शुरू यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिये तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिये टीम की घोषणा कर दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का चयन एशिया कप के लिये नहीं हुआ है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हे अभी इंतजार करना होगा.

सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी एशिया कप की कमान

गिल की हो रही टी-20 में वापसी

इस साल 9 सितंबर से एशिया कप यूएई में शुरू होने वाला है. काफी समय के बाद टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की टी-20 में वापसी हो रही है. गिल ने अपना पिछला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2024 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अब वह अक्षर पटेल की जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम मे उप-कप्तान होंगे. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हमारी उम्मीदों से बढ़कर काम किया है.

बुमराह को लेकर बना था संशय

एशिया कप के तुरंत बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के चलते एशिया कप में बुमराह को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन अब चयनकर्ताओं ने बुमराह को चुनने का फैसला किया है. वह पिछले साल हुये टी-20 विश्वकप के बाद अब टीम में वापसी कर रहे हैं. बांये हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. जबकि जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.

Asia Cup के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

#asia cup #team india #surykumar yadav #hardik pandya

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.