Vande Bharat: 8 वंदे भारत ट्रेनों की टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

Photo of author

By Akanksha Singh Baghel

Vande Bharat, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वंदे भारत ट्रेनों की टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने घोषणा की है कि देश की 8 प्रमुख वंदे भारत ट्रेनों में अब स्टेशन पर ट्रेन के आगमन से केवल 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग संभव होगी।

क्या है नया नियम?

रेलवे ने ‘यात्री आरक्षण प्रणाली’ (Passenger Reservation System – PRS) में तकनीकी बदलाव कर यह सुविधा शुरू की है। पहले तक यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ घंटे पहले तक ही टिकट बुक कर सकते थे। अब यह समय घटाकर 15 मिनट कर दिया गया है, जिससे अचानक यात्रा की योजना बनाने वालों को भी सुविधा होगी।

किन Vande Bharat ट्रेनों में लागू हुआ यह नियम?

यह सुविधा अभी देशभर की इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में लागू की गई है:

  1. नई दिल्ली – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. नई दिल्ली – भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. गांधीनगर – मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. चेन्नई – मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. मुंबई सेंट्रल – शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस
  7. भोपाल – इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
  8. सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे के अनुसार यह सुविधा फिलहाल इन ट्रेनों में परीक्षण के तौर पर लागू की गई है और यदि सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, तो इसे अन्य वंदे भारत रूट्स पर भी विस्तारित किया जाएगा।

यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
  • आखिरी समय में यात्रा योजना बनाने वालों को राहत
  • IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग संभव
  • बिना एजेंट के भी बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट
  • भीड़भाड़ वाले मौसम में सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी
रेलवे का उद्देश्य

रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्री अनुभव को बेहतर बनाना और आधुनिक तकनीक के जरिये सुविधा बढ़ाना है। इस कदम से वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।


जरूरी सूचना

यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC ऐप/वेबसाइट) के लिए उपलब्ध है। काउंटर बुकिंग में पुराने नियम लागू रहेंगे।

Also read

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.